'ज़ूम 'से आराधना भोला का इस्तीफ़ा
(मंगलवार /10 अगस्त 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )
टाइम्स समूह के इंटरटेनमेंट चैनल ' ज़ूम ' से एक बड़ी ख़बर आ रही है .चैनल के प्रोग्रामिंग हेड आराधना भोला ने अपनें पद से इस्तीफ़ा दे दिया है . ऐसी रिपोर्ट है की कुछ निजी वजहों के चलते आराधना भोला ने यह फ़ैसला लिया है . इससे पहले वे स्टार न्यूज़ और एनडीटीवी में अहम् पदों पर काम कर चुकी है.
No comments:
Post a Comment