
पत्रकारों पर हमलों के ख़िलाफ़ मुंबई में प्रदर्शन
(मंगलवार /10 अगस्त 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )
महाराष्ट्र में आये दिन पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों के ख़िलाफ़ राज्य के प्रमुख पत्रकार संगठनों के सदस्यों ने सोमवार को मुंबई के हुतात्मा चौक पर प्रदर्शन किया . इससे पहले पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायण से मुलाक़ात कर इस सम्बन्ध में जल्द कानून बनाने कि भी मांग की . के. शंकरनारायण ने पत्रकारों को विश्वास दिलाया की वे जल्द ही इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से बात करेगें . इस प्रदर्शन में राज्य के 12 प्रमुख पत्रकार संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया .इन पत्रकार संगठनों का कहना है की यदि पत्रकारों पर हो रहे हमलों को रोकनें के लिए राज्य सरकार जल्द कोई कानून नहीं लाती है तो ऐसी स्थिति में आनेवालें दिनों में प्रदर्शन को और भी तेज़ किया जायेगा .इस बारें में जानकारों देते हुए 'पत्रकार हल्ला विरोधी कृति समिति' के संयोजक एस. एम. देशमुख ने बताया की पिछले दो वर्षों में राज्य के पत्रकारों पर 150 से भी ज्यादा हमलें हुए है.


No comments:
Post a Comment