लांचिंग के मौके पर रोड शो और आतिशबाजी : अखबार इंटरनेट पर भी उपलब्ध :
आगरा से खबर है कि कल्पतरु ग्रुप आफ कम्पनीज की नई पहल के तौर पर दैनिक समाचार पत्र के रूप में 'कल्पतरु एक्सप्रेस' जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कल्पतरु एक्सप्रेस मथुरा संस्करण की लॉचिंग बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे हुई।
इसे लांच किया कंपनी के चेयरमैन एवं समाचार पत्र के प्रधान संपादक जयकृष्ण सिंह राणा ने। लॉचिंग समारोह का आयोजन ग्राम चुरमुरा फरह (मथुरा) में किया गया। शुभारंभ पूजन के साथ हुआ। लॉचिंग के साथ समाचार पत्र की वेबसाइट भी लॉच की गई। इस मौके पर चेयरमैन जयकृष्ण सिंह राणा ने कल्पतरु परिवार के सदस्यों, शुभचिंतकों तथा ग्रामवासियों को दैनिक समाचार पत्र कल्पतरु एक्सप्रेस के प्रकाशन पर बधाई दी।
राणा ने कहा कि कल्पतरु एक्सप्रेस आम जनता के दुख-दर्द की आवाज साबित होगा। हमारा प्रयास होगा कि आम लोगों की भावना को उजागर करें। उनकी हर समस्या के निदान में सार्थकता साबित करें। श्री राणा ने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि कल्पतरु एक्सप्रेस अनुभवी टीम के बलबूते जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा।
इससे पूर्व रोड शो चुरमरा स्थित कंपनी के मुख्यालय से शुरू हुआ और कई इलाकों में घूमा। रोड शो में दर्जनों वाहनों के जरिए अखबार का नि:शुल्क वितरण किया गया। रोड शो का बीच-बीच में रोककर जोशीला स्वागत किया गया। शो में चेयरमैन जयकृष्ण सिंह राणा को माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान शुभचिन्तकों की ओर से खुशी में आतिशबाजी भी की गई। शो में स्थानीय संपादक डा. सुरेंद्र सिंह, सीईओ हरिमोहन विश्वकर्मा, कंपनी के निदेशकगण के साथ-साथ समस्त यूरो के प्रमुखों ने शिरकत की। बुद्धिजीवी वर्ग और आम जनता ने अखबार के कलेवर की प्रशंसा की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment