

यह कैसा फिल्म प्रमोशन ..
(मंगलवार/ 31 अगस्त 2010 / पटना /मीडिया मंच )
इस फोटोग्राफ को देख कर आप को सिंगर मिका और आयटम गर्ल राखी सावंत की कंट्रोवर्सियल किस की पुरानी यादें ताज़ा हो गयी है . लेकिन यह फोटो पटना में हुए एक फिल्म प्रमोशन का है . भोजपुरी फिल्म 'लहरिया लूट अ ए राजा जी' के प्रमोशन के दौरान इस फिल्म के सह नायक मनोज पाण्डेय और नायिका सुप्ररेणा ने उमा सिनेमा हॉल के बाहर एक दूसरे को चूमना शुरू कर दिया . पटना के लोगों ने भी मुफ्त में देखनें को मिल रहे इस किसिंग सीन का खूब मज़ा लिया . भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता कोई नई बात नहीं है लेकिन फिल्म प्रमोशन के लिए सार्वजनिक जगह पर इस तरह की अश्लील हरकत करना कहाँ तक सही है . वास्तव में पटना पुलिस को संज्ञान लेते हुए इन दोनों एक्टर्स के खिलाफ सार्वजनिक जगह पर अश्लील हरकत करनें के आरोप में मामला दर्ज करना चाहिए था . (सोर्स - दैनिक भास्कर )
No comments:
Post a Comment