
(बुधवार /01 सितम्बर 2010 / चंडीगढ़ /मीडिया मंच )
चंडीगढ़ प्रेस क्लब की तानाशाही का एक और नमूना सामने आया है। दैनिक भास्कर चंडीगढ़ के ब्यूरो चीफ ब्रजमोहन सिंह को क्लब ने कार्रवाई संबंधी नोटिस भेज दिया है। दिलचस्प बात है कि क्लब के अंदर ब्रजमोहन सिंह को दो घंटे तक खाना के आर्डर के बावजूद खाना नहीं देकर पहले बेइज्जति की गई और उसके बाद जब ब्रजमोहन सिंह ने शिकायत की तो उन्हें नोटिस दिया थमा दिया गया। गौरतलब है कि इससे पहले क्लब में हुए भारी घपले के खिलाफ आवाज उठाने वाले तीन सदस्यों, चंचल मनोहर सिंह, एसके भारद्वाज और संजीव पांडेय को भी क्लब से निलंबित कर दिया गया है। उनका निलंबन भी एक झूठे शिकायत के आधार पर किया गया है।
दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ ब्रजमोहन सिंह को भेज गए नोटिस में चंडीगढ़ प्रेस क्लब ने कहा है कि उन्होंने 8 अगस्त की रात को क्लब में हो-हल्ला मचाकर क्लब की गरिमा को खराब किया है। जबकि ब्रजमोहन सिंह ने कोई क्लब में हो �हल्ला नहीं मचाया। ब्रजमोहन सिंह तो क्लब में अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ खाना खाने गए थे। सच्चाई तो यह थी कि ब्रजमोहन सिंह खाने को लेकर दो घंटे तक प्रतीक्षा करते रहे। उपर से वेटर ने ही बदतमीजी की। ब्रजमोहन सिंह ने इस बदतमीजी की शिकायत क्लब के मैनेजर से की। उपर से मैनेजर का व्यवहार भी कुछ वैसा ही था जिससे ब्रजमोहन सिंह आहत हुए।
ब्रजमोहन सिंह ने क्लब से नोटिस मिलने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि उन्होंने क्लब से थमाए गए नोटिस जवाब दे दिया है। उन्होंने अपने जवाब में कहा है कि क्लब की हालत खराब है और यहां पर सर्विस नाम की कोई चीज नहीं है। लोग काफी उम्मीद से क्लब में जाते है, उनके साथ दोस्त और रिश्तेदार होते है और उनके साथ वेटरों का व्यवहार भी ठीक नहीं होता। ब्रजमोहन सिंह ने अपने सख्त जवाब में साफ कहा है कि क्लब की स्थिति को सुधार जाए। गौरतलब है कि ब्रजमोहन सिंह चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक है. उन्होंने एनडीटीवी के लिए पहले काम किया है। जो आरोप क्लब के मैनेजमेंट ने ब्रजमोहन सिंह पर लगाए है वो किसी के गले नहीं उतर रहा है। क्योंकि आजतक फील्ड में किसी ने भी ब्रजमोहन सिंह को गुस्से होते नहीं देखा है।
इससे पहले क्लब में फैले भ्रष्टाचार पर काफी हंगामा हो चुका है। करोड़ों रुपये का घपले की बात जब क्लब के तीन सदस्यों चंचल मनोहर सिंह, संजीव पांडेय और एसके भारद्वाज ने उठायी तो उन्हें झूठे शिकायत के आधार पर क्लब से निलंबित कर दिया गया। फिलहाल क्लब के संविधान संशोधन संबंधी मसले पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में केस लंबित है। क्लब के तीन सदस्यों चंचल मनोहर सिंह, संजीव पांडेय और पीडी मंहिद्रा ने संविधान संसोधन को लेकर एतराज जताया है और कहा है कि संविधान संशोधन को नियमों के हिसाब से संशोधित नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment