
टीवी टुडे को 7 अवार्ड मिले
(शुक्रवार /03 सितम्बर 2010 /नई दिल्ली/मीडिया मंच )
बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में टीवी टुडे के 7 मीडियाकर्मियों को इंडियन न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया .
इंडियन न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड में टीवी टुडे नेटवर्क को इन सात कैटेगरी में अवार्ड मिले हैं.
1. टीवी टुडे नेटवर्क के सीईओ जी कृष्णन को सर्वश्रेष्ठ सीईओ का अवॉर्ड मिला है.
2. टीवी टुडे के मार्केटिंग हेड सोर्बोजीत चटर्जी को बेस्ट प्रोफेशनल का अवॉर्ड मिला.
3. पुणे ब्लास्ट की लाइव रिपोर्टिंग करने वाले हमारे संवाददाता पंकज खेलकर को बेस्ट लाइव प्रोग्रामिंग का अवॉर्ड मिला.
4. ग्रीन लैंड के हेलहाइम ग्लेशियर से 'धरती की नीली मौत' नाम का न्यूज शो करने वाले हमारे संवाददाता गौरव सावंत को वेस्ट न्यूज शो कैटेगरी में पुरस्कार मिला.
5. श्रीनगर में तैनात हमारे कैमरा पर्सन रऊफ अहमद रोशनगर को सर्वश्रेष्ठ न्यूज फोटोग्राफर का पुरस्कार मिला है.
6. हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे की स्पोर्ट्स एंकर टीना शर्मा को अंग्रेजी कैटेगरी में बेस्ट होस्ट का सम्मान मिला.
7. पॉल्मी शाहा को यंग प्रोफेशनल ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है.
(सोर्स -आजतक वेबसाइट )
फोटो साभार - पॉल्मी शाहा के फेसबुक अकाउंट से
No comments:
Post a Comment