Saturday, September 4, 2010


लालगढ़ में पत्रकारों पर हमला

(शनिवार /04 सितम्बर 2010 /लालगढ़ / मीडिया मंच )

शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में कुछ लोगों ने पत्रकारों पर हमला बोल दिया . . इस हमलें में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के कई पत्रकार घायल हो गए .इस हमलें में जो पत्रकार घायल हुए है उनके नाम संबित पाल , सूरज पाण्डेय , अर्नब मुखोपाध्याय , प्रोनाब मोंडल , अमिताभ रथ , सुदीप गुच्चैत और अमित दत्ता है . घायल पत्रकार द टाइम्स ऑफ़ इंडिया , द टेलीग्राफ , स्टार आनंदा और टाइम्स नाऊ चैनल के है . घायल पत्रकार प्रोनाब मोंडल के मुताबिक़ कुछ लोगों ने उनलोगों पर पीछे से अचानक हमला बोल दिया . हमलावर प्रोनाब मोंडल द्वारा लिखे गए न्यूज़ से ख़फ़ा थे . वे लोग प्रोनाब मोंडल के हाथ को भी काटने की बात कर रहे थे ताकि भविष्य में वह उनके ख़िलाफ़ कोई ख़बर ना लिख पाए . पत्रकारों पर हुए इस हमलें के आरोप में पुलिस ने राज्य में सत्ता पर काबिज़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (CPI-M) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है . (फोटो साभार - द टेलीग्राफ )

No comments: