Saturday, September 4, 2010


अनुषा को पसंद आई हमारी समीक्षा
(रविवार /05 सितम्बर 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
आमतौर से देखा जाता है की फिल्म आलोचकों द्वारा की गयी फ़िल्म समीक्षा निर्देशकों को पसंद नहीं आती है . उन्हें फ़िल्म आलोचकों द्वारा की गयी समीक्षा में कई तरह की ख़ामियां नज़र आती है . लेकिन मीडिया मंच के फ़िल्म समीक्षक सौरभ कुमार गुप्ता द्वारा फ़िल्म 'पीपली लाइव ' की गयी समीक्षा , इस फिल्म की निर्देशिका अनुषा रिज़वी को काफी पसंद आई है . इस समीक्षा को पढ़ने के बाद सौरभ कुमार गुप्ता को भेजे गए एक सन्देश अनुषा ने कहा है की उन्होंने इस समीक्षा को पढ़ते हुए काफी एंजॉय किया .
इस समीक्षा में सौरभ कुमार गुप्ता के कई ऐसी बातों का जिक्र किया था जिसे बाद में अनुषा ने मीडिया के साथ शेयर किया . सौरभ ने ' पीपली लाइव ' फ़िल्म की समीक्षा करते हुए लिखा -
"प्रेमचंद के 'गोदान' के किरदार 'होरी' को यहां अनुशा रिज़वी की पीपली में भी मौत ही नसीब होती है। मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र पीपली का निवासी होरी महतो फिल्म में भले ही केवल पांच सीन में हो पर उसकी दशा सीने में गड़ सी जाती है। "
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अनुषा ने कहा की यह फ़िल्म उनकी तरफ से मुंशी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि है .
आइये एक बार फिर सौरभ कुमार गुप्ता द्वारा की गयी इस फ़िल्म की समीक्षा को पढनें के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -

पीपली लाइव

No comments: