Monday, September 6, 2010






(मंगलवार /07 सितम्बर 2010 /कुमार सौवीर /लखनऊ )
यह तस्वीरें आप को हिला देगी .. आप के ख़ून खौला देगी . यह तस्वीरें हमनें लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर के फेसबुक एकाउंट से साभार ली है . इन तस्वीरों में दिख रहे मासूम का क़सूर सिर्फ इतना है की भूख लगने पर इसने एक रोटी चुरा ली थी. उसके बाद इस मासूम के हाथों को भारी वाहन से तब तक कुचला गया जब तक की उसके हाथ नाकाम ना बने जाये . यह खौफ़नाक तस्वीरें एक मुस्लिम देश की है .
(साभार -लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार हैं कुमार सौवीर के फेसबुक एकाउंट से )

No comments: