
संचिका पाण्डेय का 'एनडीटीवी 'से इस्तीफ़ा
(बुधवार /15 सितम्बर 2010 /मुंबई /मीडिया मंच )
एनडीटीवी इंडिया के मुंबई ब्यूरो में कार्यरत रिपोर्टर संचिका पाण्डेय ने चैनल से इस्तीफ़ा दे दिया है . संचिका के बारें में रिपोर्ट है की उनका अगला मुकाम प्रिंट मीडिया हो सकता है . एनडीटीवी से पहले वे 'ज़ी न्यूज़' और 'बैग फिल्म्स' के लिए काम कर चुकी है . एक रिपोर्टर के तौर पर संचिका एक बेहद प्रतिभाशाली पत्रकार है और मुंबई में उनकी अच्छी साख है . एनडीटीवी में काम करते हुए उन्होंने चैनल के लिए मुंबई से कई बड़ी ख़बरों को ब्रेक किया .
No comments:
Post a Comment