


(सोमवार /13 सितम्बर 2010 / देहरादून /मीडिया मंच )
देहरादून से संचालित होनेवाला न्यूज़ चैनल 'वायस ऑफ़ नेशन ' आज एक बार फिर से ऑन एयर हो गया है . चैनल के लाइसेंस को लेकर आई कुछ समस्याओं के कारण यह चैनल पिछले 10 जून 2010 को ऑफ़ एयर हो गया था .इस चैनल को एक बार फिर से शुरू करवाने में नए चैनल हेड गिरीश शेमवाल की भूमिका अहम् रही है . इससे पहले गिरीश शेमवाल 'दैनिक जागरण ' के लिए काफी लम्बें समय तक के लिए काम कर चुके हैं . आज चैनल के देहरादून स्थित ऑफिस में पूजा का आयोजन कर चैनल की शुरुआत की गयी . इस मौके पर ढ़ोल ताशों के साथ 'वायस ऑफ़ इंडिया ' के कर्मचारियों ने जम कर जश्न मनाया .
वही नई शुरुआत के साथ अब चैनल के लोगो को भी नया रंग दिया गया है .
पूरे मामलें में ख़ास बात यह रही की चैनल ऑफ़ एयर होने के बावजूद सारे कर्मचारियों को समय से वेतन मिलता रहा .
अब 'वायस ऑफ़ नेशन ' के पत्रकार एक बार फिर नए ज़ोश के साथ चैनल के काम में जुड़ गए हैं .
इस नई शुरुआत के लिए 'वायस ऑफ़ नेशन ' की पूरी टीम को मीडिया मंच की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामना .
No comments:
Post a Comment