Wednesday, September 29, 2010



किस ज़िम्मेदारी की बात कर रहे है
(बुधवार /29 सितम्बर 2010 पटना / मुंबई /मीडिया मंच )
आजकल हर तरफ चैनलों की बाढ़ आई हुई है . वही बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां तो कई लोगों ने चैनलों की दुकान खोल ली है . इसी क्रम में ' आर्यन ' नाम के एक चैनल ने भी बिहार में दस्तक दी है. हमारे मित्र अभिषेक आनंद ने हमें इस चैनल के लॉन्च के मौके पर ली गयी एक तस्वीर भेजी है . इस तस्वीर में जिस तरह फूहड़ डांस पार्टी का आयोजन कर चैनल द्वारा बड़ी -बड़ी बातें की जा रही है , उस से अंदाज़ा लगाया जा सकता है की यह चैनल किस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाएगा .
अभिषेक आनंद ने जानकारी दी है -
कल पटना में एक निजी समाचार चैनल का उदघाटन किया गया, जिसमें कई मशहूर हस्तियाँ सन्नी देओल, निशा कोठारी, महिमा चौधरी, राजू श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, मोनालिसा, शरीक हुई, अच्छी खासी भीड़ हो गयी, लोग इनके एक झलक पाने के लिए टूट पड़े, पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा...लेकिन मेरा सवाल यह हैं की इन खास शख्सों में कोई मशहूर पत्रकार नहीं दिखा या देखा गया...क्या समाचार चैनलों की मूल विषय पत्रकारिता से रिश्ता अब उतना नहीं रहा? क्या इन हस्तियों के जरिये सिर्फ भीड़ और दर्शक जुटाने का धंधा हैं या फिर पत्रकारिता भी बचा हैं?

No comments: