संजय प्रभाकर ने 'पी 7 ' में किया शुभारंभ
(बुधवार /08 सितम्बर 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )
मुंबई के जाने- माने पत्रकार संजय प्रभाकर ने आज से 'पी 7 'चैनल में अपना पद -भार संभाल लिया है .'पी 7 ' में उन्होंने अपनी नई पारी बतौर एसोसिएट एक्जीक्यूटिव प्रोडूयसर शुरू की है . वे अपनें काम के बारें में सीधे दिल्ली में अपने सीनियर्स को रिपोर्ट करेगें .
आप को याद होगा की संजय प्रभाकर द्वारा ' पी 7 ' चैनल ज्वाइन करनें की खबर सबसे पहले आप को मीडिया मंच ने ही दी थी .
इससे पहले संजय प्रभाकर प्रिंट के बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए एनडीटीवी , आईबीएन 7 , इंडिया टीवी के अलावा वायस ऑफ़ इंडिया चैनल के लिए सीनियर पदों पर काम कर चुके है .आज से काम शुरू करने के बाद मीडिया मंच से बात करते हुए संजय ने ' पी 7 ' चैनल के साथ जुड़ने पर गर्व का इज़हार किया .उन्होंने कहा की तेज़ी से उभर रहे 'पी 7 ' चैनल में विकास की अपार संभावनाएं है.' पी 7 ' चैनल पर्ल समूह का उपक्रम है जो मीडिया के अलावा रियल एस्टेट और सर्विस इंडस्ट्री में अपनी ख़ास पहचान रखता है .
No comments:
Post a Comment