बिहार में सेकंड फेज़ की वोटिंग शुरू
(रविवार /२४ अक्टूबर २०१०/ अफसर आलम /नई दिल्ली )
प्रथम चरण के चुनाव में 10,315 मतदान केन्द्रों पर कुल 99,49,873 मतदाता,46 महिलाओं सहित कुल 623 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पांच विधानसभा क्षेत्रों पारू, मीनापुर, साहेबगंज, शिवहर और बेलसंड विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा जबकि बाकी 40 क्षेत्रों में पांच बजे तक मत डाले जाएंगे। दूसरे चरण में जिन 45 सीटों पर चुनाव होने हैं वे पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिला के अंतर्गत आते हैं। मतदान होने वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
बता दें, प्रथम चरण के तहत गुरुवार को 47 सीटों पर मतदान कराया गया था ,जिसमें 54 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। राज्य के 243 सीटों के लिए छह चरणों में 21, 24 और 28 अक्टूबर और 1, 9 और 20 नवम्बर को मतदान की तारीख घोषित की गयी है। सभी सीटों के लिए मतगणना 24 नवम्बर को होगी।
(नई दिल्ली से अफसर आलम की रिपोर्ट )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment