Monday, October 18, 2010

नरेन्द्र ने बढाया मीडिया का मान
(मंगलवार /18 अक्टूबर 2010 / मंदसौर /मीडिया मंच )

मन्दसौर । इलेक्ट निक मीडिया सहारा समय के मन्दसौर ब्यूरो चीफ नरेन्द्र धनोतिया द्वारा पत्रकारिता के माध्यम से समाज एवं मानव सेवा की राह पर चलते हुए जो कार्य किये जा रहे है वो वाकई मीडिया जगत के लिये एक मिसाल कायम हो सकते है बशर्ते पत्रकारिता केवल समाज सेवा एवं मानवसेवा का एक जरिया हो । वर्तमान मे सहारा के नरेन्द्र धनोतिया ने तीन दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का आयोजन अजमेर के संत श्री कृष्णानन्दजी गुरुदेव के माध्यम तथा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं कृष्णानंद सत्संग समिति मन्दसौर के तत्वाधान मे जन्मजात पोलियो विकलांगों के आपरेशन एवं सर्वरोगी पुर्नवास के सहायतार्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमे मन्दसौर क्षेत्र के 200 रोगियो का पंजीयन करके उनका उपचार किया जावेगा ।
इससे कुछ समय पूर्व भी मन्दसौर के गरीब बालक मोहित को नया जीवन दिलाने हेतु भी नरेन्द्र धनोतिया ने काफी प्रयास करके उसको आर्थिक रुप से सक्षम बनाकर उपचार हेतु प्रयास किये थे । इस प्रकार मीडिया जगत का नाम नरेन्द्र धनोतिया ने समाज एवं मानव सेवा की राह मेजो बढाया है इससे सम्पूर्ण मीडिया एवं इस पेशे से जुडे लोगो के लिये भी एक अनुकरणीय मिसाल बन सकता है, आज मीडिया का जो व्यवसायिकरण कुछ निजी एवं लिमिटेड कंपनिया बनाकर महज आय के लिये हो रहा है, ऐसे लोगो को भी नरेन्द्र जैसे होनहार युवा से कुछ सीख लेना होगी, ताकि आने वाले समय
मे हर पिता अपने होनहार बेटे को मीडिया मे जाने के लिये उत्साहित करे न कि हतोत्साहित ।
मालवा के सभी पत्रकारो एवं इलेक्टनिक मीडिया की और से नरेन्द्र धनोतिया को साधुवाद एवं आशा है कि इस प्रकार मानवसेवा की राह पर आपको हर कदम पर सफलता मिलती रहे ।

(मंदसौर से दिलीप बाटू की रिपोर्ट )

No comments: