Wednesday, October 6, 2010
"झूठा ही सही"' लेकिन संगीत सच्चा और अच्छा
(गुरुवार /०७ अक्टूबर २०१०/ हृदेश सिंह /मैनपुरी )
फ़िल्मी संगीत के लिए सितम्बर का महीना काफी शानदार रहा.....इस महीने रिलीज़ हुई कई फिल्मों के संगीत को लोगों ने बेहद सराहा ''झूठा ही सही'' का संगीत भी इसी महीने बाज़ार में आया है.
अब्बास टायरवाला के निर्देशन में बनी इस फिल्म का संगीत बेहद सॉफ्ट और संज़ीदा है... ख़ास बात है कि "'झूठा ही सही" के सभी गीत अब्बास टायरवाला ने रचे है. "झूठा ही सही" का संगीत सुन कर फिल्म के मज़मून का पता चल जाता है."झूठा ही सही"का संगीत और गीत गम्भीर और संगीत की समझ रखने वालों को पसंद आ सकता है....इस फिल्म के संगीत को खास बनाने में ए.आर.रहमान ने गजब की धुनें पिरोई हैं...."झूठा ही सही"में कुल सात गाने है...हर गाने में सात सुरों का लाज़बाव मिश्रण है....हर मूड का संगीत इस एल्बम है...."इंडियन.वेस्टर्न" संगीत का "झूठा ही सही"में कायदे से इस्तेमाल किया गया है.
एल्बम का पहला गाना क्राई- क्राई.....प्यारा लव सॉंग है. ये गाना जिन्दादिली से भरपूर है.नई उम्र के युवाओं को ये गाना हौसला देने जैसा लगता है.चार पल का है सांसों का किस्सा ...कितना है हिस्सा इसमें आंसुओं का....गाने में कई ऐसी लाइन हैं जो आपको इस गाने को सुनने को मजबूर करती है.मोहब्बत में सब्र करने करने वालों के लिए ये गाना इंस्प्रेशन देने वाला साबित हो सकता है.गाने का संगीत तो उम्दा है ही लेकिन इस गाने के बोल बेहद अच्छे और सच्चे से लगते है...लगता है गाना दिल से लिखा गया है.श्रेया घोषाल और 'राशिद अली की आवाज़ भी गाने में चार चाँद लगाती है.
एल्बम का दूसरा गाना गायकी की नजर से वेरायटी लिए हुए है.....गाना सुनने में बेहद सरल और आसान सा लगता है....लेकिन संगीत के मुताबिक गाना...गायकी के कई रंग समेटे है. आने वाले शादी के मौसम में इस गाने पर लोगों को थिरकते देख सकते है....इस गाने की "'गरवा" के दिनों में धूम मचने वाली है.गीत भगवान कृष्ण की लीलाओं से जुड़ा है...मख्खन.जमुना.गोपिकाएं और मय्यिया को बड़े ही शानदार ढंग से गाने में पेश किया है.जो एक नई तरह की लीला बन कर गाने के रूप में सुनाई देती है. अब्बास टायरवाला बोलों में नटखट पन लाने में सफल रहे है...संगीत भी थिरकने पर मजबूर करता है.जावेद अली' और चिन्मयी' की आवाज़ गाने में सुरीली लगती है.
हेल्लो हेल्लो एल्बम का तीसरा गीत है...ये गाना भी खूब लिखा है... अब्बास टायरवाला हेल्लो हेल्लो का इस्तेमाल इंसान को रोकने के लिए खुबसूरत ढंग से किया है....शायद अब्बास टायरवाला का नई पीढ़ी को सन्देश देने का उनका एक तरीका है....जो असर रखता है...गाने में एक दोस्त की मांग की गयी है जो...नए ख्वाब दे सके.गाने के बोल अच्छे लगते है.'कार्तिक ने गाने को खूब अच्छे से गाया है.इस फिल्म के संगीत की सबसे बड़ी खूबी है की फुर्सत में इस फिल्म का संगीत कानो को सुकून देने का दम रखता है.
सोनू निगम की आवाज़ में भी इस एल्बम में एक गाना है.....लम्बे समय के बाद इस गाने में सोनू निगम की असली आवाज़ का अहसास दिलाता है."दो निशानियाँ...." इस एल्बम का चौथा गाना है.इस गाने में सोनू....ए. आर. रहमान और अब्बास टायरवाला को साफ सुना जा सकता है...गाने के बोल असर रखते है."मुझ पर हस्ती है खामोशियाँ...मेरे चहरे की दो निशानियाँ.".....कुछ ऐसी लाइन है जो गाने को जिन्दा रखती है.पूरा गाना अँधेरे में रौशनी की जुम्बिश का अहसास करता है....
''झूठा ही सही'' में एक खास बात ओर है...इस एल्बम में गायकों की भीड़ नहीं है...इसलिए हर गायक को अपने हुनर को दिखाने का पूरा मौका मिला है."पम परा...." गाना को श्रेया घोषाल ने आवाज़ दी है.ये इस एल्बम का पांचवां गाना है. गाने में संगीत बेहतरीन है..इस गाने में शिवमणि के ड्रम की धुनें दमदार हैं. अजनबी ने ऐसा क्या कह दिया...लाइन अच्छी है.बाबजूद इस एल्बम का कमज़ोर गाना है.
आई विल बी वेटिंग...इस एल्बम का अनोखा और छठा गाना है...इस गाने में विजय येसुदास की आवाज़ सुनने लायक है.बोल.संगीत और विजय की आवाज़....एक अलग ही अहसास कराती है...कभी तो आये दबे पावं से...सुंदर बोल लिखें हैं...गाने के आखिरी अंतरे में ए. आर. रहमान ने शानदार की- बोर्ड बजाया है.. यह गीत .दिमाग को राहत देने जैसा है .
"कॉल में दिल...."' इस एल्बम का एक सुरीला और लाज़बाब गाना है..लगता है की राशिद अली ने बड़े ही रस लेकर इस गाने को गाया है....इस गाने की खूबसूरती है ..इस गाने की कम्पोजीशन.बोल उम्दा हैं....."एक बस दिल है मेरा तुझ पे ही तो फ़िदा है कैसे ये मान ले अब.."..जैसे सुंदर अंतरे लिखे हैं जो नई पीढ़ी में पसंद किया जा सकते हैं.
''झूठा ही सही'' का संगीत रूहानी सुकून देने वाला है....हर कम्पोजीशन नायाब है.दिल को छुने वाले गीत लिखें है अब्बास टायरवाला ने.इसलिए "झूठ ही सही "लेकिन इस फिल्म के संगीत की तारीफ़ जरुर होनी चाहिए....
(लेखक मैनपुरी में एक स्थानीय न्यूज़ चैनल में एडिटर है )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment