बंदी ..अब हरियाणा न्यूज की बारी !
(बुधवार /०६ अक्तूबर २०१०/ दीपक खोखर /रोहतक )
रोहतक, 6 अक्टूबर। एसटीवी नेटवर्क से अभी दो-तीन पहले ही खबर आई थी कि पंजाब टुडे का प्रसारण बंद कर दिया गया है। अब ताजातरीन समाचार यह है कि हिमाचल न्यूज चैनल भी मंदी के नाम पर बंद कर दिया गया है। जिससे इन चैनल से जुड़े लोग एकाएक ही बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। एक अक्टूबर से ही यह चैनल आॅफ एयर हो गया है। जेके जैन के स्वामित्व वाले एसटीवी नेटवर्क के इससे पहले चार चैनल बंद हो चुके हैं। सबसे पहले बल्ले-बल्ले म्यूजिक चैनल, फिर गोवा न्यूज,यूपी न्यूज, पंजाब टुडे और अब हिमाचल न्यूज। हालांकि करीब तीन साल पहले चैनल की ओर से अधिकारिक घोशणा की गई थी कि एसटीवी नेटवर्क करीब एक दर्जन क्षेत्रीय चैनलों का जाल बिछाएगा, लेकिन जिस गति से बचे-खुचे चैनल भी बंद हो रहे हैं। उसे देखते हुए तो अब यही लगता है कि एकमात्र चैनल हरियाणा न्यूज के भी बुरे दिन दूर नहीं हैं।
हरियाणा न्यूज में मचा हड़कंप
हिमाचल न्यूज के बंद होने के बाद अब हरियाणा न्यूज के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। अब उन्हें डर सताने लगा है कि इस बार बंद होने का नंबर हरियाणा न्यूज का ही आएगा क्योंकि बाकी और कोई चैनल तो बचा नहीं। ऐसे में हरियाणा न्यूज के कर्मचारियों के लिए बेहतर रहेगा कि वे अभी से कहीं और नौकरी तलाशना शुरू कर दें क्योंकि जब यह चैनल भी बंद होगा तो उन्हें मौका भी नहीं मिलेगा।
बची सैलरी लेने के लिए भी काटने पड़ते हैं चक्कर
एसटीवी नेटवर्क छोड़ने के बाद भी कर्मचारियों की दिक्कत कम नहीं होती। उन्हें बची सैलरी लेने के लिए भी महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं। जिस कर्मचारी ने यहां एक साल काम कर लिया, उसकी चार माह की सैलरी तो प्रबंधन के पास रहती ही रहती है। फिर उस चार की सैलरी को लेने के लिए आठ माह तक चक्कर लगाने पड़ते हैं।
(रोहतक से दीपक खोखर की रिपोर्ट )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment