Friday, December 31, 2010


रमन सिंह ने कसी मीडिया की नकेल

अंबरीश कुमार

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया की नकेल कस दी है और निरंकुशता के मामले में वे अब अजित जोगी से आगे जा रहे है । यह बात हाल ही में विनायक सेन की कवरेज को लेकर मीडिया की भूमिका से सामने आई है । रमन सिंह सरकार भी खबर से डरने लगी है और जब सरकार खबर से डरने लग जाए तो उसकी साख भी ख़त्म होने लगती है । सार्वजनिक रूप से रमन सिंह बहुत ही सौम्य ,शालीन और विनम्र माने जाते है पर जिस अंदाज में उनकी सरकार काम कर रही है उससे उनकी यह छवि खंडित होती नजर आती है । विनायक सेन को लेकर मीडिया पर जिस तरह का अघोषित दबाव रमन सिंह सरकार ने बनाया है उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना तय है । कुछ उदहारण सामने आए है जिनकी जानकारी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकारों ने दी ,इनमे वे भी है जो विनायक सेन को खलनायक मानते है पर अभिव्यक्ति की आजादी के पक्षधर है । वे भी है जो सरकार के हिसाब से अपनी विचारधारा बदल लेते है क्योकि अखबार जिस मालिक का ह सरकार बदलते ही उसकी विचारधारा भी बदल जाती है । अब मुद्दे पर आ जाए, देश के वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर ने विनायक सेन को सजा सुनाए जाने के बाद एक लेख देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले अखबार में लिखा और वह उनके वेब संस्करण में अभी भी लगा है पर रायपुर से निकलने वाले संस्करण से यह लेख गायब है । रायपुर के एक पत्रकार के मुताबिक सरकार को ऐसे लेख से किसी तरह का दुःख न पहुंचे इस वजह से वह लेख हटा दिया गया । पर इसी अखबार में वेद प्रताप वैदिक का छाती पिटता लेख छापा गया है जो वामपंथियों को पानी पी पी कर गरियाते है । वैदिक न्यायालय जैसी पवित्र गाय की रक्षा में जुटे है । पर कोई उनसे पूछे कि जब इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को ठेंगा दिखाते हुए १९७५ में इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी लगाई तो उनके मुंह से कोई आह क्यों नही निकली । वह भी न्यायलय ही है जिसके भ्रष्ट जजों पर पीएफ घोटाले का आरोप है और जिस पर सुप्रीम कोर्ट तीखी टिपण्णी कर चुका है । रिटायर होने के बाद अखबार के ज्ञान वाले पन्ने पर ज्ञान बाँटना ठीक है पर जब मौका सड़क पर निकल कर विरोध करने का था तो आप भी नही निकले ।



दूसरा उदहारण ' सबकी खबर दे -सबकी खबर ले ' का नारा देने वाले अपने अखबार जनसत्ता के रायपुर संस्करण का है जिसे करीब आठ साल पहले मैंने ही शुरू किया था । यह फ्रेंचायाजी संस्करण है और मेरे हटने के बाद इंडियन एक्सप्रेस समूह का कोई भी पत्रकार अब वहां नही है । उत्तर प्रदेश में विनायक सेन को लेकर आन्दोलन चल रहा है तो उसकी कवरेज मैंने की और दो दिन लगातार ख़बरें सभी जगह छपी पर जिस छतीसगढ़ संस्करण में छपनी चाहिए थी वहा के फ्रेंचायाजी के कर्मचारी /संपादक ने खबर हटवा दी । जबकि प्रबंधन के साथ हुए अनुबंध के मुताबिक किसी भी पेज में छेड़छाड़ की इजाजत नही है और वहा के लिए चार पांच पेज जनसंपर्क पत्रकारिता के पहले से छोड़े गए है । मेरे रहते जो अखबार कभी सत्ता के खिलाफ आग उगलता था और उसके चलते हम लोगों पर रायपुर में हमला हुआ वह अखबार अब डीजीपी को छींक आने की खबर भी पहले पन्ने पर छाप सकता है। इसके आगे कोई टिपण्णी करना मेरे लिए उचित नही है ।



दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के एक अखबार ने जो छापा है वह जस का तस यहाँ दिया जा रहा है ,देखे -



झारखंड में डॉ. सेन के खिलाफ राइफल लूट की फाइल खुली



रायपुर 29 दिसंबर (टेलीग्राफ)। छत्तीसगढ़ की निचली अदालत द्वारा नक्सलियों के साथ मिलकर देश के खिलाफ काम करने के दोषी पाए गए सामाजिक कार्यकर्ता विनायक सेन के खिलाफ झारखंड पुलिस ने भी पुरानी फाइल खोल ली है। बिनायक पर झारखंड के गिरीडीह इलाके में अपने 27 साथियों के साथ मिलकर 11 नवंबर 2005 में राइफलें लूटने का आरोप भी है।



सेन के खिलाफ मामलों की जांच कर रही रायपुर की पुलिस ने गिरीडीह का दौरा कर हथियारों की लूट की जांच की थी। गिरीडीह के इंस्पेय्टर परमेश्वर शुक्ला को इस केस में गवाह के रूप में पेश किया गया था। गिरीडीह पुलिस के सूत्रों ने बताया कि रायपुर में बिनायक सेन की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने रिमांड के लिए आवेदन किया था, लेकिन बाद में किसी ने इस केस पर ध्यान ही नहीं दिया। हथियारों की लूट के मामले में सेन आरोपियों की पहली सूची में शामिल नहीं थे। जांच में उनका नाम सामने आने के बाद आरोपियों में उनका नाम भी जोड़ लिया गया। छत्तीसगढ़ की अदालत में फैसले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पांच साल पुराने इस मामले की फाइल को दोबारा खोल लिया है।



गिरीडीह के एसपी अमोल होमकर ने केस से जुड़ी फाइल को बुलवा लिया है, ताकि इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा सके। हथियार बंद नक्सलियों ने पांच साल पहले गिरीडीह से लगे मोहनपुर इलाके में स्थित होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर में हमला कर नगदी, 300 राइफलें, दो हजार गोलियां लूट ली थीं। आधे घेंटे के अंदर नक्सली वारदात को अंजाम देकर भाग खड़े हुए। हमले में सात जवानों की मौत हो गई थी और दर्जनभर लोग घायल हो गए थे। मारे गए .ज्यादातर लोग होमगार्ड की ट्रेनिंग ले रहे लोग या कैडेट थे। इस वारदात के तीन दिन बाद ही 13 नवंबर को नक्सलियों ने जहानाबाद जेल पर हमला कर 130 नक्सलियों को छुड़ा लिया था। सात घटे तक पूरी जेल नक्सलियों के कब्जे में थी। सान्याल को इंटेलिजेंस ब्रांच ने 25 दिसंबर 2005 में गिरफ्तार कर लिया था। गिरीडीह के एसपी ने बताया कि वह राइफल लूट मामले में जांच अधिकारी को रायपुर भेजेंगे,ताकि इस मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी हो सके। एसपी ने बताया कि होमगार्ड के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला करने वाले 27 में से 10 लोगों ने समर्पण कर दिया था। ये सभी इस समय जेल में हैं।



मामला यही तक सीमित नही है ,पिछले एक महीने में दो बड़े अख़बारों को उनकी हैसियत का बोध रमन सरकार का जनसंपर्क विभाग दिला चुका है और फिर वे ठीक रास्ते पर है । एक पत्रकार ने कहा - भैय्या , कौन सरकार से पंगा ले आप तो सब जानते है एक इशारे पर छुट्टी हो जाएगी । इसलिए हम सब भी राजा का बाजा बने हुए है । इसमे वहां के पत्रकारों को कोई दोष देना उचित नही होगा जिनकी नौकरी पर हमेशा तलवार लटकती रहती है । अख़बारों से प्लांट यूनियन कभी की गायब हो चुकी है और वेज बोर्ड वाले इक्का दुक्का पत्रकार होंगे । अजित जोगी के समय तो मीडिया की नकेल कसने की कोशिशों के खिलाफ लोग सड़क पर भी उतर चुके है पर वह सब अब गुजरे ज़माने की बात है ।



हाँ एक जानकारी और, उत्तर प्रदेश में भाजपा मानवाधिकार हनन का सवाल लगातार उठा रही है क्योकि कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की ठुकाई करने के बाद उन्हें फर्जी मामलों में जेल भेजा जा चुका है । पर यहाँ अभी छत्तीसगढ़ जैसा कोई कर्रा कानून नही बना है इसलिए भाजपा के लोग निश्चिन्त भी है ।
विरोधसे साभार
http://virodh.blogspot.com/


www.naipirhi.blogspot.com
Journalist’s Union for Civil Society (JUCS)
www.jucsindia.blogspot.com

No comments: