Tuesday, March 15, 2011



पुलिस के खिलाफ टीवी 9 का प्रदर्शन
(ठाणे /मीडिया मंच )
महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस द्वारा टीवी 9 के महिला पत्रकारों के साथ की गयी बदतमीज़ी के खिलाफ मंगलवार को पत्रकारों ने ठाणे पुलिस कमीश्नर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया . शनिवार को ठाणे पुलिस के डीसीपी दत्तात्रय कराले सहित कई पुलिसकर्मियों ने टीवी 9 के महिला कैमरापर्सन के साथ बदतमीज़ी की थी . जिसके बाद टीवी 9 मुंबई ने इस मामलें को गंभीरता से लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए इनके खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की है .इस प्रदर्शन के बाद ठाणे पुलिस कमीश्नर के. पि. रंघुवंशी ने टीवी 9 के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एडिशनल कमीश्नर की अगुवाई में जाँच के आदेश दिए हैं .
वहीँ राज्य के गृहमंत्री आर. आर. पाटिल ने इस मामलें में दो दिनों के भीतर जाँच का आश्वासन दिया है .
लेकिन बड़ा सवाल यह है की इस मामलें में पुलिसकर्मी अपनें हीं साथी पुलिसकर्मी की जाँच कर रहे हैं ऐसे में यह जाँच कितने निष्पक्ष ढंग से की जाती है यह देखना दिलचस्प होगा .

No comments: