Tuesday, August 9, 2011
पत्रकार अकरम हत्याकांड - 4 हिरासत में
(नई दिल्ली /मीडिया मंच )
ईटीवी के पत्रकार अकरम लतीफ़ की हत्या की जाँच में जुटी दिल्ली पुलिस ने इस मामलें में चार लोगों को हिरासत में लिया है . हालाँकि पुलिस ने इन आरोपियों के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं दी है . अकरम लतीफ़ की पिछले 5 अगस्त को नोर्थ दिल्ली के वेलकम इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी . पुलिस फ़िलहाल हत्या के मोटिव को लेकर कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुँच पाई है . वही इस हत्या को लुट से भी जोड़ कर देखा जा रहा है . अकरम लतीफ़ की पत्नी कजिया के मुताबिक अकरम शुक्रवार ५ अगस्त को ईटीवी के नई दिल्ली में स्थित झंडेवाल ऑफिस जाने वाले थे लेकिन वे किस वजह से नोर्थ दिल्ली पहुँच गए , यह एक बड़ा सवाल है . वही यदि यह मामला लुट का था फिर हमलावरों ने अकरम की किसी भी चीज़ को हाथ क्यों नहीं लगाया . गौरतलब हो की अकरम के परिवारवाले आरोप लगा चुके है की अमरोहा आने के बाद अकरम लतीफ़ ने लोकल बिल्डर माफिया के खिलाफ कुछ स्टोरी की थी जिसके बाद से उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी जिसकी शिकायत उन्होंने अमरोहा पुलिस से भी की थी . .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment