Monday, May 17, 2010

हार्दिक हुंडीया को मिला गुजरात गौरव सम्मान


हार्दिक हुंडीया को मिला गुजरात गौरव सम्मान

(सोमवार /17 मई 2010 /मुंबई /मीडिया मंच )
हाल ही में आयोजित के एक समारोह में हीरा माणेक के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडीया को भास्कर समूह द्वारा गुजरात गौरव सम्मान से नवाज़ा गया . इस मौके पर भास्कर समूह के चेयरमैन रमेश चन्द्र अग्रवाल और नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल ने हार्दिक हुंडिया का सत्कार किया . हार्दिक हुंडिया ' स्टार रिपोर्ट' पत्रिका के अलावा और भी कई पब्लिकेशन के प्रधान संपादक है .

No comments: