Sunday, June 27, 2010


(रविवार /27 जून 2010 / मुंबई /मीडिया मंच )
हाल ही में डीएनए, मुंबई के डिप्‍टी ब्‍यूरो चीफ निखिल दीक्षित ने 'बेस्‍ट क्राइम जर्नलिस्‍ट' के लिए श्रीकांत पाटिल मेमोरियल अवार्ड से नवाज़ा गया . । मुंबई मराठी पत्रकार संघ ने एक समारोह में निखिल को इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया।
सम्‍मान समारोह में महाराष्‍ट्र विधानसभा अध्‍यक्ष दिलीप वालसे पाटिल और नवनीत प्रकाशन के संपादक विश्‍वनाथ सचदेव मुख्‍य अतिथि के रुप में मौजूद थे। किसी अंग्रेजी अखबार की ओर यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार जीतने वाले निखिल पहले पत्रकार हैं।(साभार - भास्कर)

इस उपलब्धि के लिए निखिल दीक्षित को मीडिया मंच की ओर से ढ़ेर सारी शुभकामना.

No comments: