Sunday, July 11, 2010


पाकिस्तान में पत्रकारों द्वारा प्रदर्शन
(रविवार /11 जुलाई 2010 / मीडिया मंच )
शनिवार को पाकिस्तान में पूरे देश भर के पत्रकारों ने सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते हुए इसे काला दिवस के रूप में मनाया . पाकिस्तान के पत्रकार पंजाब कि प्रांतीय एसेम्बली द्वारा पारित एंटी मीडिया प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं . इस प्रस्ताव के मुताबिक मीडिया को जन प्रतिनिधियों के ख़िलाफ़ नकारात्मक ख़बर पेश करनें कि इज़ाज़त नहीं होगी . गौरतलब हो कि हाल ही में पाकिस्तान की मीडिया ने यह खुलासा किया था की कई सांसदों ने चुनाव में लड़नें के लिए फ़र्ज़ी उपाधियों की जानकरी दी थी .
(सोर्स और फोटो साभार - dawn.com )

No comments: