Tuesday, July 13, 2010

बिग बी फ़िल्म पत्रकार राजीव मसंद पर बरसे

(मंगलवार /13 जुलाई 2010 /मुंबई /मीडिया मंच )

जाने -माने फिल्म पत्रकार राजीव मसंद द्वारा फिल्म स्टार अक्षय कुमार को लेकर की गई एक टिपण्णी पर अमिताभ बच्चन ने उनकी जमकर खिचाई की है . दरअसल राजीव मसंद ने ट्विटर पर अपने एक बयान में अक्षय कुमार को ' गधा ' कह डाला . इस बयान पर बिग बी ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि " मीडिया का कोई शख्स अक्षय को गधा कह दे तो कोई खिचाई नहीं करता है लेकिन इसके विपरीत यदि अक्षय ने मीडिया के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया होता तो क्या मीडिया , अक्षय कुमार को छोड़ देती .

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इस पूरे मामले को उठाया है .Amitabh tweets…

"TT One of your colleagues Rajeev Masand, just called Akshay Kumar a 'jackass' ..! Is this your 'aspiration' for 'higher standards' ..!!

इस बारें में 'भाषा ' में प्रकाशित पूरी खबर इस तरह से है -


बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को राजीव मसंद की वह बात बहुत बुरी लगी जिसमें इस फिल्म समीक्षक ने कलाकार अक्षय कुमार को 'गधा' कहा था ।

अक्षय कुमार के एक फोटो पर पत्रकार राजीव मसंद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, "राजीव, अक्षय को ‘गधा’ करने पर आपका समुदाय आपकी खिंचाई नहीं करता लेकिन अगर इसके विपरीत अक्षय ने कुछ ऐसा तुमसे कहा होता तो क्या आपका समुदाय अक्षय को छोड़ देता । तुमसे इस तरह की भाषा की उम्मीद कभी नहीं थी ।" मसंद द्वारा ट्विटर पर दिए गए बयान में कहा था कि प्रतिस्पर्धी समय में फिल्म के प्रचार के लिए नये विचारों की जरूरत है लेकिन अक्षय कुमार द्वारा आरके लक्ष्मण अस्पताल में बिस्तर पर 'गधा' की तरह हंसना ठीक नहीं है ।

मसंद ने यह प्रतिक्रिया एक अखबार की उस खबर पर दी थी जिसमें आगामी फिल्म 'खट्टा मीठा' के लिए अक्षय कुमार की इस यात्रा को लोकप्रियता का हथकंडा करार दिया था ।(साभार- भाषा )

No comments: