Wednesday, July 14, 2010


उज्जैन में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की बैठक में गहन विचार - विमर्श
(बुधवार /14 जुलाई 2010/ उज्जैन /मीडिया मंच)
वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक उज्जैन की हरसिद्धि धर्मशाला में संपन हुई । बैठक के प्रारंभ में यूनियन के प्रांताध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, कार्यक्रम आयोजक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अरूण जैन व महासचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाटी ने मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने की। प्रारंभ में प्रदेश भर से आए कार्यसमिति सदस्य व जिलाध्यक्षों का परिचय हुआ। तत्पश्चात् प्रांताध्यक्ष श्री शारदा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, पत्रकारों के हितों के संरक्षण हेतु कार्य कर रही है। जिले की सभी इकाईयां अपने-अपने जिलों में हो रहे पत्रकार उत्पीडन के प्रति सजग रहकर कार्य करे। आपने बताया कि प्रदेश में पत्रकारों के विरूद्ध जो भी प्रकरण दर्ज हो रहे है उसमें शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन अभी भी नहीं हो रहा है। सूचना के अधिकार के तहत पत्रकारों पर दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली गई तो आज भी कई पत्रकारों के नाम उस सूची में छिपाए गए प्रतीत होते है। इसी प्रकार यूनियन द्वारा श्रम आयुक्त इंदौर कार्यालय से प्रदेश के पत्रकारों की जानकारी चाही गई तो वह भी वहां उपलब्ध नहीं है। साथ ही श्रमायुक्त विभाग से प्रदेश से प्रकाशित समाचार पत्रों की सूची मांगी गई वह भी बाबा आदम के जमाने की निकली। इस संबंध में श्रमआयुक्त मुख्यमंत्री तथा जनसंपर्क मंत्री को भी पत्र लिखने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश महासचिव ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर बैठक में सर्वानुमति से आगामी 11 अगस्त तक प्रदेशभर में सदस्यता अभियान चलाकर नए पत्रकारों को जोड़ने तथा आगामी प्रांतीय कार्यसमिति बैठक और सम्मेलन सोनकच्छ (जिला देवास) में 28 व 29 अगस्त को आयोजित करना निश्चित किया गया। साथ ही निष्क्रिय जिला इकाईयों को भंग कर उनका पूर्नगठन करने का भी निर्णय लिया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री शारदा ने प्रांतीय कार्यसमिति में होशंगाबाद की कु. भावना विष्ट को प्रांतीय संगठन सचिव, ओमप्रकाश सोनी शाजापुर को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, प्रकाश अग्रवाल शहडोल को शहडोल व रिवा संभाग अध्यक्ष, तुशार कोठारी को कार्यसमिति सदस्य, राजेन्द्रसिंह पंवार सोनकच्छ को उज्जैन संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी प्रकार निष्क्रिय इकाई में फैर बदल हेतु इंदौर के दिलीप मिश्रा को इंदौर संभाग के जिलों के लिए नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनील पलेरिया (बैतूल), दिग्विजयसिंह (उपाध्यक्ष) जबलपुर, मनोज मेहता (झाबुआ) उपाध्यक्ष, प्रांतीय सचिव दौलत भावसार, दिलीप मिश्रा, संजय जोशी सचिव, जगदीश जोशी संगठन सचिव, गेंदालाल तिवारी व एस.के. भारद्वाज भोपाल प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, संभागीय कार्यसमिति सदस्य एवं शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, धार, इंदौर, देवास, झाबुआ, रायसेन, विदिशा, अशोक नगर, गुना, जबलपुर सहित अन्य जिलों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर यूनियन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
(धार से शारदा जी की रिपोर्ट )

No comments: