

साप्ताहिक अख़बार ' एलएन स्टार ' का लोकार्पण
(शुक्रवार /13 अगस्त 2010 / भोपाल /मीडिया मंच )
साप्ताहिक एलएन स्टार समाचार पत्र का लोकार्पण शुक्रवार को भोपाल के रवीन्द्र भवन में समारोहपूर्वक किया गया। चालीस पेज का यह रंगीन अखबार अब हर शनिवार को प्रकाशित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में अखबारों की विश्वसनीयता भी दांव पर है। समाचार पत्र अपनी साख कायम रखें, तभी वे एक सजग प्रहरी की भूमिका अदा कर सकेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, भाजपा महासचिव एवं सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा, सांसद अनिल माधव दवे, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री बाबूलाल गौर, उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा,संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाचार पत्रों के प्रकाशन का इतिहास पुराना है। इनकी संख्या बढ़ने के साथ ही मीडिया अब और अधिक सजगता के साथ अपनी भूमिका निभा रहा है। अब गड़बड़ करने वाला बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मनगढंत खबरों का प्रकाशन चिंता का विषय है। समाचार पत्रों को इससे बचना चाहिए। श्री चौहान ने एलएनसीटी मीडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किए जाने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अखबार मीडिया के क्षेत्र में एक नई रचनात्मक दिशा तय करते हुए सजग प्रहरी की भूमिका अदा करेगा। कार्यक्रम को कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह व उपनेता प्रतिपक्ष श्री चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। श्री सिंह ने कहा कि समाचार पत्र के प्रकाशक चौकसे परिवार के इस प्रयास का वह स्वागत करते हैं। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता श्री चतुर्वेदी ने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने में समाचार पत्रों की अहम भूमिका है। एलएन स्टार भी इस दिशा में निर्भीकता से अपने दायित्व का निर्वहन करेगा।
कार्यक्रम को एलएनसीटी समूह के अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एलएनसीटी समूह ने कम समय में शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक भूमिका अदा करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। समूह द्वारा समाचार पत्र के प्रकाशन का ध्येय भी समाज सेवा व इसे ज्ञान का एक माध्यम बनाना है, ताकि शिक्षा का और अधिक प्रसार हो सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एलएन स्टार व्यापार का जरिया नहीं होगा। श्री चौकसे ने कहा कि एलएनसीटी समूह द्वारा मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया गया है। उनका प्रयास है कि यह महाविद्यालय अगले पांच सालों में प्रदेश का अव्वल दर्जे का महाविद्यालय बने। एलएन स्टार भी शीघ्र ही नए आयाम तय करेगा।
प्रारंभ में समाचार पत्र के प्रकाशक सुरेश चौकसे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणक अग्रवाल, मप्र पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक ध्रुवनारायण सिंह, राज्य लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष एवं विधायक विश्वास सारंग, कुक्कुट विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक शर्मा, भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा, पूर्व विधायक पीसी शर्मा, अनुपम अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में नागरिक एवं पत्रकार मौजूद थे।
गौर साहब मेरी कुर्सी पर बैठ जाएं तो कोई चिंता नहीं : शिवराज
समारोह के दौरान कुछ ऐसे मौके भी आए, जब अतिथियों के बीच हुई नोक-झोंक से कार्यक्रम स्थल पर हंसी का फव्वारे छूट गए। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर के विलंब से पहुंचने पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे श्री चौहान ने मंच पर खाली पड़ी अपनी कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘गौर साहब आप मेरी कुर्सी पर बैठ जाएं, मुझे कोई चिंता नहीं। लेकिन यदि आप पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ बैठेंगे तो यह वाकई चिंता का विषय होगा।’’ श्री चौहान ने कहा, ‘‘कोई कितना भी प्रयास करे वह डिस्टर्ब होने वाले नहीं हैं।’’ उनकी इस टिप्पणी पर श्री गौर उठकर दूसरी कुर्सी तलाशने लगे, लेकिन दिग्गी राजा ने उन्हें अपने पास ही बैठा लिया। इस प्रसंग से समूचा सभाकक्ष हंसी के ठहाकों से गूंज उठा। यहां तक की मंचासीन अतिथि भी हंसे बिना नहीं रह सके।
(साभार - एलएन स्टार )
No comments:
Post a Comment