
बिहार में 'ख़बर लाइव' का 'साधना ' पर वार
(सोमवार /16 अगस्त 2010 /पटना /मीडिया मंच )
इन दिनों पटना से शुरू हो रहे न्यूज़ चैनल ' ख़बर लाइव की काफ़ी चर्चा है . 'सिर्फ सच ' टैगलाइन के साथ शुरू हो रहे इस चैनल ने बिहार और झारखण्ड में अपनी टीम को मज़बूत बनाने के लिए अपनी कवायद तेज़ कर दी है . ऐसी रिपोर्ट है इस चैनल का पहला शिकार ' साधना ' चैनल बन रहा है . करीब पिछले 7 से 8 महीनों से पैसा ना मिलनें से परेशान बिहार और झारखण्ड में साधना न्यूज़ चैनल के कई ज़िलों ब्यूरो और स्ट्रिंगर्स ने इस चैनल का दामन थाम लिया है . मीडिया मंच को मिली जानकारी के मुताबिक भागलपुर , गया , मुंगेर , लखीसराय , जमुई , बांका , लातेहार और पटना में साधना के कई रिपोर्टर ने इस चैनल के साथ जुड़ने का फ़ैसला किया है .
'ख़बर लाइव ' चैनल को जल्द ही पटना से लांच किये जाने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है . चैनल का उद्देश्य टीआरपी मसाला की ख़बरों से हट कर आम लोगों से जुड़ी ख़बरों को प्राथमिकता देना है .
--


No comments:
Post a Comment