Tuesday, August 17, 2010

जब मनमोहन सिंह ने लिए खुशवंत सिंह से लिए उधार


जब मनमोहन सिंह ने लिए खुशवंत सिंह से लिए उधार
(बुधवार /18 अगस्त 2010 / नई दिल्ली /मीडिया मंच )
मनमोहन सिंह आज भले ही देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हो , लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए जाने -माने पत्रकार खुशवंत सिंह से दो लाख रुपये उधार लेनें पड़े थे . इस बात का ख़ुलासा खुशवंत सिंह ने हुमरा कुरैशी के साथ मिलकर लिखी गयी पुस्तक ' 'एब्सोल्यूट खुशवंत- द लो डाउन ऑन लाइफ, डेथ एंड मोस्ट थिंग्स इन बिटवीन' में किया है . खुशवंत सिंह के मुताबिक वाक्या साल 1999 के लोकसभा चुनाव का था . मनमोहन सिंह दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे थे . तब मनमोहन सिंह के दामाद उनके पास चुनावी खर्चों के लिए २ लाख की मदद मांगनें आये थे . खुशवंत सिंह ने यह रकम नकद दी थी .
लेकिन बाद में चुनाव हार जाने के बाद मनमोहन सिंह ख़ुद खुशवंत सिंह से मिलनें आये और उन्होंने वही पैसे लौटा दिए जो उन्होंने उधार के रूप में दिए थे . मनमोहन सिंह का कहना था के वे इस पैसे को ख़र्च नहीं कर पाए . इस मिसाल के बाद खुशवंत सिंह ने प्रधनामंत्री की सूची में मनमोहन सिंह को पंडित जवाहर लाल नेहरु से भी आगे रखा है . उनके मुताबिक आज के दौर में ईमानदार नेता के रूप में मनमोहन सिंह की कोई मिसाल नहीं है .
सच ही तो है आज के दौर में जहाँ चुनावों में अंदुरुनी रूप से करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं ऐसे समय में चुनाव में २ लाख रुपये खर्च कर ना पाना एक अचरज की बात है .
देश के इस ईमानदार प्रधानमंत्री को मीडिया मंच का सलाम . (सोर्स - हिंदुस्तान )

No comments: