Monday, September 13, 2010



(सोमवार /13 सितम्बर 2010 /नई दिल्ली /मीडिया मंच )
रविवार को नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में ' डिजऑनर किलिंग ' विषय पर आयोजित चर्चा -सत्र में एक बार फिर महिला पत्रकार निरुपमा पाठक की हुई मौत के मामलें की जाँच की सीबीआई से कराये जाने की मांग की गयी है . इस मौके पर बोलते हुए वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण और कीर्ति सिंह ने केंद्र सरकार से डिजऑनर किलिंग के खिलाफ एक कड़े केंद्रीय कानून बनाने की मांग की है जिसके दायरे में ऐसे मामलों में जांच को पटरी से उतारने वाले पुलिस अधिकारियों को भी लाने की जरूरत है.
इस चर्चा सत्र का आयोजन प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में निरुपमा को न्याय अभियान, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन की तरफ से किया गया था . डिजऑनर किलिंग के खिलाफ कन्वेंशन में प्रस्ताव पारित करके निरुपमा पाठक हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग दोहराई गई.

जेएनयू के शिक्षक समाजशास्त्री प्रो. आनंद कुमार ने कहा कि राजनीतिक आजादी तो मिल चुकी है, अब हमें सामाजिक आजादी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि निरुपमा पाठक के मामले में पुलिस जिस तरह से जांच कर रही है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए नीलम कटारा ने कहा कि न्यायपालिका भी उन लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश करती है जो ताकतवर हैं. उन्होंने कहा कि कन्यादान शब्द कहता है कि महिला एक संपत्ति है जिसे दान किया जा सकता है और यह वो चीज है जो डिजऑनर किलिंग की जड़ में हैं.

प्रेस क्लब के महासचिव पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने जाति व्यवस्था को डिजऑनर किलिंग के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ जाति को हर चीज में इस्तेमाल करते हैं तो उनसे डिजऑनर किलिंग के खिलाफ कितनी उम्मीद की जा सकती है.

एडवा की महासचिव सुधा सुंदररमन ने कहा कि निरुपमा को न्याय दिलाने के अभियान को कोडरमा ले जाने की जरूरत है क्योंकि वहां बैठे पुलिस अधिकारी इस मामले को पूरी तरह से दबाने में जुटे हैं.

सामाजिक आंदोलनों से जुड़ी पत्रकार भाषा सिंह ने कहा कि सरकार बिना जन दबाव के कोई भी कदम नहीं उठाएगी और इसलिए मीडिया और आम लोगों को डिजऑनर किलिंग के खिलाफ सरकार पर दबाव बनाने की जरूरत है. सभा का संचालन आईआईएमसी के प्रो. आनंद प्रधान ने किया. सभा में प्रस्ताव पारित करके झारखंड पुलिस के टालू और लापरवाह रवैए की कड़ी भर्त्सना की गई.

हालाँकि इस बारें ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस नई दिल्ली द्वारा की गयी जाँच रिपोर्ट में निरुपमा पाठक की मौत की वजह आत्महत्या बताया गया है . लेकिन अभी भी निरुपमा के दोस्तों को इस जाँच रिपोर्ट पर पूरी तरह यकीन नहीं है .

No comments: