
राखी के दीवाने ,दिल्ली के पत्रकार
(सोमवार /13 सितम्बर 2010 /मुंबई / मीडिया मंच )
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिल्ली की तूती बोलती है . जिस तरह से फ़िल्म में हीरो बनना है तो आप को मुंबई आना होगा उसी तरह यदि आप को पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ा मुक़ाम हासिल करना है तो आप को दिल्ली जाना होगा .
लेकिन इन दिनों दिल्ली के बड़े पत्रकारों को मुंबई काफी रास आ रहा है . और मुंबई में उन्हें सबसे ज्यादा जिस चीज़ में रस नज़र आता है वो रसगुला नहीं है बल्कि वो बालीवुड की आइटम गर्ल 'राखी सावंत' है . हाल ही में ' स्टार न्यूज़ 'के जाने -माने पत्रकार दीपक चौरसिया का राखी सावंत के साथ इंटरव्यू देखा . इस इंटरव्यू के बारें में क्या कहूँ . जिस तरह से यह इंटरव्यू दिखाया गया वो न्यूज़ चैनल के गिरते स्तर पर एक और बदनुमा दाग़ की तरह था . दीपक और राखी सावंत के बीच चल रहा यह इंटरव्यू इस बात को लेकर हो रहा था की दोनों में कौन... एक दूसरे पर हावी हो सकते है . ट्रक में बैठी राखी सावंत और उसके हाथ को पकड़ कर ट्रक से उतारते हुए दीपक . वही हद तो तब हो गयी जब दीपक द्वारा लाये गए सवालों की लिस्ट पर राखी ने 'पानी पूरी 'का पानी फेर दिया . फिर भी दीपक , राखी से यह कहवाने के लिए ज़िद पर अड़े रहें की उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करायी है या नहीं . दीपक की दलील थी वे जनता की तरफ से यह सवाल पूछ रहे हैं . अब दीपक को कौन बताये की जनता सालों से इस बात को जानती है . वही इस प्रोग्राम का नाम था ' क्या राखी देश को बिगाड़ रही है' . अब आप ही सोचें की हमारे देश की लड़कियां इतनी बेवकूफ़ है की वे राखी को देख कर बिगड़ने लगे . आज की तारीख में यदि किसी लड़की को यह कह दिया जाय की वह 'राखी सावंत ' की तरह है तो इस से बड़ा इन्सल्ट उसका नहीं हो सकता .


राखी के एक और बड़े दीवाने है ,इंडिया टीवी के मुखिया रजत शर्मा . उन्हें भी हर दो महीने बाद राखी सावंत की याद सताने लगती है . हर दो महीने बाद आप को ' आप की अदालत ' प्रोग्राम में राखी सावंत देखनें को ज़रूर मिल जाएगी .
भाई ऐसा क्यों ना हो ...राखी सावंत से बात करने में इतना 'रस ' है की कौन इस से बचना चाहेगा ..ख़ास कर दिल्ली के पत्रकार .. .
No comments:
Post a Comment