Sunday, October 31, 2010


कश्मीर में मीडिया की आज़ादी पर चर्चा


(रविवार /३१ अक्टूबर २०१०/ नई दिल्ली /मीडिया मंच )
कश्मीर में मीडिया की आज़ादी को लेकर हमेशा से विवाद रहा है . जम्मू - कश्मीर में काम करनेवालें मीडियाकर्मी , सुरक्षाकर्मियों के अलावा प्रशासन पर हमेशा से ज़्यादती का आरोप लगाते रहें हैं . इन्हीं मुद्दों को लेकर आगामी ३ नवम्बर को फांउनडेशन ऑफ़ मीडिया प्रोफेश्नल्स की तरफ से ' "Media's Azadi On Kashmir" विषय पर एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया है .
स्थान है , नई दिल्ली का द थियेटर , इंडियन हैबीटाट सेंटर . समय है- सुबह -१०.३० बजे -
समय निकल कर आप भी इस डिस्कशन में पधार कर ,इस चर्चा का हिस्सा बनें .

इस बारें में पूरा ब्यौरा इस तरह से है -

Foundation for Media Professionals is organizing a panel discussion on "Media's Azadi On Kashmir", on November 3rd, from 10: 30am to 1 pm, followed by lunch. The speakers are- Nidhi Razdan, Najeeb Mubarki, Amitabh Mattoo, Siddharth Varadarajan, Jawed Naqvi and Graeme Smith.

This is the fourteenth in the series of media debates organized by the Foundation for Media Professionals (www.fmp.org.in) to uphold media freedom and promote quality journalism.

Hoping to see you all there

RSVP:
Manoj Mitta: 9810309683,
Vivian Fernandes: 9810247529,
Shalini Singh: 987300841

No comments: